04

Kon hai ya sab ka piche

जो गुस्से से लाल आंखों से उसे टैबलेट को देख रहा था फिर एक धड़ाम की आवाज के साथ मानव वह टैबलेट सामने दीवार पर दे मारता है और उसे टैबलेट के न जाने कितने ही टुकड़े हो जाते हैं

अब तक हमने देखा कि सिया क्लास में चुपचाप बैठी हुई थी तभी ईशा और उसकी चमचा जाकर उसे परेशान करती है इसीलिए सिया उसे अच्छा सबक सिखाती है और पूरे क्लास को खुलेआम धमकी देेती हैं

उसके बाद शांति से अपनी जगह पर बैठ जाते तभी वहां प्रिंस आ जाता है उसे लगता है ऐसी सिचुएशन में वह सिया की मदद करके हीरो बन जाएगा

सिया के आंखों में उसकी वैल्यू बढ़ जाएगी सिया उससे Help करने को  कहेगी पर सिया ने उसकी सारी उम्मीद तोड़ दी और उसने उसे उसके मुंह पर ही बार-बार मना कर दिया

वही मानव के केबिन में जब ध्रुव अंदर अचानक से आता है तो मानव को गुस्सा आता है पर जो जब ध्रुव बताता है कि सिया के बारे में तब वह थोड़ा नॉर्मल होता है

ध्रुव जल्दी से अपना टैबलेट उसकी तरफ बढ़ता है और जैसे-जैसे मानव टैबलेट में आ रही इनफॉरमेशन वह लगता है वैसे-वैसे इसका पर है होने लगता है और वह गुस्से में टैबलेट दीवार पर दे मारता है

○ वहीं   राव मेंशन में रागिनी के कमरे में रागिनी इस वक्त अपना बड़ा सा लैपटॉप लेकर आराम से बेड पर बैठी हुई थी और सिया के बारे में उसे पोस्ट को देखकर और उसके नीचे आए लोगों के कॉमेंट्स देखकर बहुत खुश हो रहे थे उसको आज अलग ही सुकून और शांति महसूस हो रही थी

जैसे-जैसे वह कमेंट्स पढ़ रही थी वैसे-वैसे वह तन्हा के मार कर हंस रही थी जैसे  कोई जोक सुन लिया हो या पढ़ लिया फिर वह हंसते हुए कहती है

सिया सिया तुमने बहुत कर लिया अब मैं तुम्हें दिखाती हूं कि तुम्हारी असली जगह क्या है तुम पछताओगी अपने हर एक डिसीजन पर यहां आने से लेकर अब तक जो तुमने मेरे साथ किया है ना हर एक चीज के लिए पछताओगी

तुम यह तो बस शुरुआत है देखते जाओ तुम्हारे साथ और क्या-क्या होता है अब मैं भी देखना चाहती हूं कि तुम्हारी इस सो कॉल्ड सच्चाई जानने के बाद इस यूनिवर्सिटी में और उसे हाई क्लास सोसाइटी में तुम कैसे रह सकती हो

और तुम्हारी ऐसी इमेज के साथ  मेरे मानव तो तुम्हें अपने साथ खड़ा भी नहीं करेंगे  अब वह तुम्हें धक्के मार कर वहां से निकलेंगे अगर निकलेंगे भी नहीं तो यह बात तो

मैं गारंटी के साथ कह दिया  आज से वह पब्लिकली तुम्हें कभी अपने साथ आने नहीं देंगे धीरे-धीरे ऐसे ही तुम यहां से गायब होगी और फिर मैं तुम्हें इस दुनिया से ही गायब कर दुगी

यह बोलकर वह पागल की तरह हंसने लगी वहीं दूसरी तरफ यह पोस्ट सब ने पड़ी थी  मिस्टर राव मिसेज राव तीनों भाइयों ने भी  वह पोस्ट देख ली थी

क्योंकि सोशल मीडिया पर यह टॉपिक बहुत जल्दी से फैल गया था और अब ट्रेडिंग में चल रहा था सभी उनको कॉल मैसेज करके बार-बार इस बारे में पूछ रहे थे क्या यह सच है या कोई मजाक कर रहा है क्या उन्होंने सच में सिया को गोद लिया है

या क्या सच में शिया राव परिवार की नाजायज बेटी ऐसे ही ना जाने कितने सवाल लोग सुबह से उन्हें पूछ पूछ कर परेशान कर रहे थे

वही राम के केबिन में

अधिक यहां वहां घूम रहा था उसके चेहरे पर परेशानी साफ दिखाई दे रही थी वही वही एक रखे सोफे पर नक्श बैठा हुआ था और वह भी उस ऑनलाइन पोस्ट को पढ़ रहा था

राम की भी चेहरे पर कोई अच्छे एक्सप्रेशंस नहीं थे राम इस वक्त फोन पर किसी से बात कर रहा था उसके फोन रखते ही अधिक उसके पास आता है और कहता है क्या हुआ कुछ पता चला यह सब किसने किया है

जिस पर अधिक कहता है अभी उसे अकाउंट के हम सारी इनफार्मेशन निकल रहे हैं और मैं अपने आईटी डिपार्टमेंट से कहकर यह पोस्ट इंटरनेट से हटाने के लिए भी कहा था तभी नक्श पीछे से बोलता है इसका कोई फायदा नहीं है अब इस नई हम हटा सकते हैं और ना ही हम ऐसा दिखा सकते हैं कि ऐसा कुछ हुआ ही ना हो

उसकी बात पर हां मैं कर हिलाते हुए कहता है यह बात नक्श बिल्कुल  सही कह रहा है अब इंटरनेट से यह न्यूज़ गायब करने से भी कोई फायदा नहीं है कुछ समय वेट करो तब तक हमारे हैकर्स यह पता लगा लेंगे कि इन सब के पीछे कौन है

जिस पर अधिक चेहरे पर चिंता लेवे अपना मोबाइल जल्दी से बाहर निकाल कर कॉल किसी को कॉल लगाने की कोशिश करता है तो राम पूछता है किसे कॉल लगा रहे तो अधिक कहता है सिया को

पता नहीं यह सब देखकर पढ़ कर उसे कैसा लग रह होगा अगर किसी ने इस बात का फायदा उठाकर उसे कुछ गलत बोल दिया या कुछ कर दिया तो क्या अगर वह यह सब पढ़कर हमसे गुस्सा हो गई तो क्या उसे बहुत हर्ट हुआ होगा यह सब देखकर पढ़कर मुझे उससे बात करनी होगी पता नहीं कैसे होगी कहां होगी

Guy support follow kare mujhe like and comment kar aur ya share bhi kar sabko ki aap sab reader mere add ho plz guy

Write a comment ...

sunrise

Show your support

Support kare mujhe aap sab follow kar like kare and comment kare mujhe mai new new story dungi

Write a comment ...