03

मानव ka gussa

और उसे सिया अधिक भी जाती है पर वह थोड़ा हैरान हो जाता है वह यहां सोच कर आया था कि इतना सब कुछ हो जाने के बाद सिया दरी से हमें सी चुपचाप बैठी होगी या सब मिलकर उसे बरी कर रहे होंगे ताने मार रहे होंगे

पर यहां पर तो कुछ और ही सीन चल रहा था पूरी क्लासरूम डर-डर के सिया को देख रही थी और एशिया एकदम चल मूड में अपना मोबाइल देख रही थी  यह देखकर वो थोडा निराश हो गया

क्यू की बिचारे ने सोचा था कि वो जब सिया को सब परेशान कर रहे होंगे तब वो सिया का प्रोटेक करेगा सिया को सभालेगा अगर सिया उसे हैल्प मागेगी तब वो उसकि मदत भी करेगा फिर सिया उसे इमप्रस हो जाएगी और उससे दोस्ती करेगी उसे पसंद करेगी बाकी लड़कियों की तरह उसके आगे पीछे करेगी वह सिया की आंखों में खुद के लिए एडमिनिस्ट्रेशन देखना चाहता था

पर बेचारे के सपने तो  सपना रह गया उसने जो जो सोचा था वैसा तो ऐसा कुछ हुआ ही नहीं यहां तो यह लड़की मस्त आराम से अपना मोबाइल उसे कर रही है इसका चेहरा देखकर भी  कोई यह नहीं कह सकता कि इस वक्त पुरे सोशल मीडिया पर इसके नाम पर बवाल मचा हुआ है

सब  उसके बारे में क्या कुछ नहीं बोल रहे  पर इसे तो जरा भी फर्क भी नहीं पड़ रहा वहीं वह थोड़ा फ्रस्ट्रेटेड होकर सिया के बगल वाली सीट पर आकर बैठ जाता है और वह सिया की तरफ देखा है

पर सिया तो उसे कोई भाव नहीं देती उसका सारा ध्यान अभी अपने मोबाइल पर था तभी वह  अपने मोबाइल में वह पोस्ट ओपन कर सिया की तरफ देखकर अपना गला साफ करने की कोशिश करने की एक्टिंग करता है

पर उसका भी कोई फायदा नहीं होता सियार से अच्छी नहीं रही थी आखिरकार उसे अपना ईगो साइड में रखकर सिया की तरफ देखकर उसने धीरे से कहा तुमने इसके बारे में देखा फिर तुम इतनी शांत कैसे हो उसकी आवाज सुनकर सिया उसकी तरफ देखती है

फिर उसके हाथ में पड़े फोन पर एक नजर डालते हैं फिर कहते हैं तुम्हें इसके बारे में सोने की जरूरत नहीं है तुम अपने काम से मतलब रखो यह बोलकर वह फिर से अपने मोबाइल में लग जाती यह देखकर प्रिंस छोड़ चिड़चिड़ा हो जाता है

और वह सिया की तरफ देखते हुए कहता आखिर तुम्हारी प्रॉब्लम क्या है मैं यहां तुम्हारी मदद करने के लिए आया था पर तुम तो मेरे साथ इतने रूठ तरीके से बात कर रही हो जिस पर सिया उसकी तरफ देखकर अपनी एक आईब्रो ऊपर कर उसे देखते हैं

फिर अजीब सा मुंह बनाते हुए कहते क्या मैं तुम्हें कहां मदद करने के लिए क्या मैंने कहा आओ मुझे बचाओ मुझे प्रोटेक्ट करो नहीं ना फिर क्यों मेरे पीछे पड़े हो जाओ अपना काम करो क्यों जबरदस्ती घुस रहे हो मेरे मामले में

जिस पर प्रिंस कहता है तुम्हें नहीं लगता तुम बहुत ज्यादा घमंडी हो रही हो अगर तुम्हें किसी की मदद चाहिए हो तो तुम्हें उस पॉलीटली बात करनी चाहिए जिस पर सिया कहते हैं तुम्हारे कान खराब है

तूने सुना नहीं मुझे तुम्हारी मदद नहीं चाहिए बात समझ में आई अगर नहीं आई तो यह तुम्हारी प्रॉब्लम है खुद सॉल्व करो  और अब मुझे डिस्टर्ब मत करो

इतना बोलकर सिया अपने बैग से इयरबड्स निकाल कर अपने कान में लगती है और फिर से अपना मोबाइल उसे करने लग जाती वही प्रिंस मन ही मन उसे कोसते हुए उसे देख रहा था

पर बेचारा कुछ बोल नहीं पा रहा था  वहीं दूसरी तरफ बजाज इंडस्ट्रीज में इस वक्त मानव अपने केबिन में बैठे हुए अपने लैपटॉप पर लगातार काम कर रहा था पूरे केबिन में सन्नाटा था बस कीबोर्ड पर  मानव की उंगलियां तेजी से चलने की आवाज बीच-बीच में आ रही थी

तभी अचानक से जल्दी से मानव के केबिन का दरवाजा खुलता है और ध्रुव लगभग भागते हुए अंदर आता है  अपने केबिन में ऐसे बिना पूछे कोई अंदर आया यह समझते ही मानव का गुस्सा कर चढ़ जाता है

और अपने गुस्से से लाल आंखों से वह दरवाजे के तरफ देखने लगता है सामने ध्रुव होते हुए उसके पास आता है मानव उसे गुस्से से घर रहा था यह देखकर वह जल्दी से हड़बड़ा जाता है

और अपने हाथ में पड़ा  टैबलेट  ओपन करो उसमें कुछ निकलता है और कहता है सर सॉरी पर अब आप यह देखो नामानव गुस्से से उसे घूर रहा था फिरब्रा फिर से कहता है मैडम के बारे में है एक बार देख लीजिए इंपॉर्टेंट था

इसीलिए ऐसे अंदर आया हूं वरना ऐसी गलती कभी नहीं करता सिया का जिक्र होते ही मानव जल्दी से उसके हाथ में पड़ा टैबलेट ले लेता है और उसे देखने लगता है जैसे-जैसे मानव वहां पर स्क्रीन पर दिख रही चीज पढ़ रहा था

देख रहा था वैसे-वैसे केबिन का टेंपरेचर नीचे गिर रहा था  और बहुत डेंजरस और प्रेशराइज वाली फीलिंग ग्रुप को आ रही थी वह मानव को देखा है

Guy support me like and comment karna aap sab and aap sab baki wo sab ko bhi link share karna mere novel ka plz guy

Write a comment ...

sunrise

Show your support

Support kare mujhe aap sab follow kar like kare and comment kare mujhe mai new new story dungi

Write a comment ...